Tax
ऐसे businessman जो पुराने टैक्स system में service tax, राज्यों के VAT चुकाते रहते है, वे input tax credit के बारे में अच्छी तरह जानते होगे input credit और input tax credit दोनों एक ही चीज है GST में, Input credit ही वह facility है, जो यह confirm करती है की किसी एक वस्तु पर दोहरा टैक्स (dual taxation ) ना लगे यानि की एक वस्तु पर सरकार को जितना tax मिलना है, उसका पूरा load अंतिम उपभोक्ता (consumer ) पर पड़े माल खरीदने की chain में बिच में पड़ने वाली traders पर उसका load ना पड़े input credit से पहले input टैक्स और output टैक्स जान लेते है क्युकी input टैक्स के बदले में ही input credit मिलते है और output टैक्स को चुकता करने में ही input credit का उपयोग किया जाता है

Tax
अपनी बिक्री (outward supply) पर वसूले गए टैक्स को taxation की भाषा में output टैक्स कहते है
अपनी खरीदारियो (input supply) पर चुकाए गए इस को taxation की भाषा में input टैक्स कहते है
input credit ऐसे credit होते है, जिनका उपयोग कारोबारी अपनी output टैक्स की देन चुकता करने के लिए कर सकते है ये credit उसे उस tax payment के बदले में मिलते है , जो उसने पहली माल खरीद के साथ कही चुकाया होता है although ये credit उसे input tax के बदले में मिले होते है, इसलिए इन्हें input tax credit कहते है
for example :- suppose, two trader mohan and sohan are there and mohan sold some goods to sohan. in this, sohan also paid GST with that. Now how mohan will input credit :-
step 1:- मोहन अपनी बिक्री return GSTR1 में इस trade को entry करेगा although, यह सौदा sohan के GSTIN Number के साथ entry होगा इसलिए यह GST Network में sohan के account में show होने लगेगा सोहन की ओर से चुकाए हुए GST के बदले में sohan के “electronic credit ledger” में input credit भी दर्ज हो जायेगा
Step 2:- सोहन जब अपनी खरीदारियो (details of inward supply) का return GSTR2 भरेगा तो उसे इसके base form GSTR 2A में mohan की ओर से दर्ज सौदा भी दिखेगा sohan इसे मान्य (valid) करके GSTR2 में copy कर देगा
Step 3:- सोहन जब अपनी बिक्रियो और खरीदारियो के हिसाब से tax का हिसाब करने के लिए GSTR3 भरेगा वह अपनी टैक्स देन (output tax liability) में इस सौदे पर मिले input credit को adjust कर देगा

I hope that you understand my post. if you like this post then share my post, and comment on my post if you have any suggestion or Queries related to tax. Thank you!